कान्हा नेशनल पार्क / बाघिन को इंप्रेस करने एक साथ पहुंच गए दो बाघ, फिर जो हुआ वो देखने लायक है

 















  • दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस कर रहे है, लेकिन बाघिन है कि दोनो से ही इंप्रेस नही हो रही है


 

मंडला। यहां स्थित कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में रविवार एक बेहद ही रोमांचक दृश्य देखने को मिला। दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस कर रहे है, लेकिन बाघिन है कि दोनो से ही इंप्रेस नही हो रही है। इन यादगार पलों का वीडियो यहां आए पर्यटकों ने बनाया है। 



पार्क के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में जो बाघ दिख रहे है उसमें एक उमरा पानी मेल है तो दूसरा जामुन टोला मेल जो कि धवाझंडी नाम की बाघिन को इंप्रेस कर रहे है। दोनो ही बाघ बाघिन को इंप्रेस करने के चक्कर में आपस में लड़ाई भी कर लेते है। इसके बावजूद बाघिन आकर्षित नहीं होती है। इसके बाद दोनो बाघ थक हारकर वापिस लौट जाते है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही बाघ मैटिंग के लिए बाघिन के पास जा रहे हैं। और ये नजारा हमें रोज देखने मिल रहा है। सुरक्षा कारणों से हम इसका खुलासा नहीं करते हैं। ऐसे समय में दोनों बाघ और बाघिन पर निगाह रखी जा रही है।